*मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में मिशन वंदे मातरम् दा ट्रस्ट द्वारा किया गया महा रक्तदान शिविर का आयोजन*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में मिशन वंदे मातरम् दा ट्रस्ट द्वारा किया गया महा रक्तदान शिविर का आयोजन*



मुज़फ्फरनगर। पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मिशन वंदे मातरम् दा ट्रस्ट मुज़फ्फरनगर राउंड टेबल द्वारा रविवार को एक भव्य महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी और जवानों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
रिपोर्ट – इजहार अंसारी (संवाददाता)
ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष दीपक कुमार पंघाल ने बताया कि वंदे मातरम् दा ट्रस्ट वर्ष 2004 से नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि “रक्तदान महादान है, यह जीवन का सबसे अनमोल उपहार है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं अब तक 242 बार रक्तदान (110 SDP + 132 रक्तदान) कर उत्तर प्रदेश में एक मिसाल पेश की है। रक्तदान के क्षेत्र में उनके इस अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बार रक्तदान करने वाले व्यक्ति के रूप में सम्मानित किया गया है।
उत्तर प्रदेश रक्त संचरण परिषद द्वारा लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
दीपक पंघाल ने बताया कि रक्तदान करने के बाद 24 घंटे के भीतर शरीर में नया रक्त बन जाता है, जिससे व्यक्ति और अधिक स्वस्थ रहता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि इससे न केवल किसी का जीवन बचता है बल्कि दानकर्ता का शरीर भी सशक्त होता है।
शिविर को सफल बनाने में डॉ. रश्मि, डॉ. अंशुमान, अंशु, डॉ. श्रेय, अनुराधा, गौरव, दीपांशु, दाऊद सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
कार्यक्रम के दौरान मिशन वंदे मातरम् की टीम से अनिता राठी, अमित त्यागी, पुलकित अग्रवाल, लोकेश मल्हन, पम्पी धनगर, शुभम त्यागी, रजत तोमर, दीपक कुमार पंघाल आदि सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से —
मोनू, अरुण, अंकित कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार यादव, मुकेश सिंह, गौरव बालियान, शुभम शर्मा, अभिषेक, सोनू कुमार, विकल कुमार शर्मा, अक्षय, रामबाबू, आशुतोष, बलदेव सिंह, निरंकार शर्मा, वरुण शर्मा, मोहित ग्रोवर, यशपाल सिंह, सुनील कुमार, रेखा चौधरी, कार्तिक गुप्ता, अनुभव गुप्ता, सुशील कुमार, लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रवेश, तेजपाल सिंह, अनु शुक्ला, हर्ष सिरोही, रवि राणा, जोगिंदर कसान, विक्रांत, गुरनाम सिंह, संजीव कुमार, पिंटू, तारिक वसीम सहित कई अन्य लोगों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
रक्तदान शिविर के इस सफल आयोजन ने समाज में सेवा, समर्पण और मानवता की भावना को एक नई दिशा प्रदान की।


