मुजफ्फरनगर

*मानव सेवा परमो धर्म के रूप में नारायणी शाखा द्वारा मंदबुद्धि एवं मूक बघिर बच्चों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम*

*मानव सेवा परमो धर्म के रूप में नारायणी शाखा द्वारा मंदबुद्धि एवं मूक बघिर बच्चों के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम*

भारत विकास परिषद् “नारायणी” मुज़फ्फरनगर द्वारा संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत षष्टम कार्यक्रम *मानव सेवा परमोधर्म* के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक बघिर बाल प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा उनके साथ समय व्यतीत किया गया l
“सेवा ही सच्चा धर्म है, और सेवा से ही समाज का उत्थान सम्भव है” इसी भावना के साथ यह कार्यक्रम नारायणी शाखा द्वारा आज सोमवार, 8 सितम्बर 2025 को आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान, विष्णु विहार, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में प्रातः 11:00 आयोजित किया गया l
संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत भारत विकास परिषद् “नारायणी” शाखा द्वारा यह विशेष आयोजन समाज में सेवा, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों के प्रसार हेतु किया गया। इस अवसर पर समाज में सेवा-भावना जागृत करने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विचार प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि* के रूप में
हर्षवर्द्धन जैन (प्रान्तीय मार्गदर्शक)
अचिन कंसल (प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी नेत्र चिकित्सा शिविर)
रोहताश कर्णवाल ( प्रांतीय प्रकल्प संयोजक शय रोग सेवा)
संजीव कुमार जी (प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक दिव्यांग सहायता एवम पूर्णवास) उपस्थित रहे l
*कार्यक्रम संयोजक*
अनु वर्मा एवं
पारुल माहेश्वरी रही l अतिथियों एवं परिषद् सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, कार्यक्रम संयोजको के द्वारा अतिथियों का पट्टका पहनाकर स्वागत किया गया!
कार्यक्रम का संचालन शाखा संस्थापक सीए अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी के माध्यम से समाज एवं राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सम्भव है।” और नारायणी शाखा हमेशा ही इसकी ओर अग्रसर है l
आए हुए सभी अतिथियों द्वारा सेवा-भावना पर आधारित प्रेरणादायी विचार-विमर्श रखे गए तथा इतना सुंदर सेवा कार्य आयोजित करने के लिए नारायणी शाखा को साधुवाद दिया गया l बच्चों द्वारा भी सेवा एवं संस्कृति पर आधारित बहुत सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई l
समाज upliftment और राष्ट्र निर्माण में भारत विकास परिषद् की भूमिका पर चर्चा भी की गयी l
यह आयोजन सेवा और संस्कारों के मूल संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सफल प्रयास रहा।
कार्यक्रम में सभी बच्चों को खाने की सामग्री (गिफ्ट पैक )के रूप में वितरित की गई! जिसे उनका उत्साह और भी बढ़ गया!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव : श्रीमती पूजा मित्तल,
कोषाध्यक्ष : अंजली गोयल,
महिला सहभागिता : वर्षा गुप्ता,
संस्कृति सप्ताह सयोंजिका- राशि गुप्ता, पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष कनिका अग्रवाल, शाखा सदस्य पारुल महेश्वरी निधि कुच्छल के साथ साथ बहुत से सम्मानित सदस्यों उपस्थित रहे l
अंत में शाखा सचिव द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधन का विशेष रूप से आभार प्रकट किया गया, प्रबंधन द्वारा भी नारायणी शाखा की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!