मुजफ्फरनगर
*9 अगस्त से 13 अगस्त तक सड़क के चौड़ीकारण को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद, जानिए किस समय से किस समय तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*
*9 अगस्त से 13 अगस्त तक सड़क के चौड़ीकारण को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद, जानिए किस समय से किस समय तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित*

33/11kv उपकेंद्र जानसठ रोड़ से बिजली प्राप्त करने वाले सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता हैं कि दिनाँक 9/8/2023 से 13/8/2023 तक PWD द्वारा जानसठ रोड़ के चौड़ीकरण के कार्य हेतु टिकैत चौक के पास से बाई पास तक वन विभाग द्वारा पेड़ काटे जाने हैं।जिसके कारण दिनाँक 9/8/2023 से 13/8/2023 तक प्रति दिन सुबह 8.00 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक जानसठ रोड़ बिजली घर से पोषित अलमासपुर, A2Z कॉलोनी,वसुंधरा कॉलोनी, अवधविहार, हरि वृन्दावन, सुरेंद्र नगर, महालक्ष्मी एन्क्लेव,साहवली आदि की बिजली आपूर्ति बंद रहेंगी।
अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग टाउन हॉल मुज़फ्फरनगर