मुजफ्फरनगर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा 05 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा 05 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया

आज *दिनांक 22.02.2023* को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा 05 विद्यालयों का निरीक्षण किया गयाः–
1. निरीक्षण समय 11ः40 कम्पोजिट विद्यालय मंसूरपुर में कुल छात्र संख्या 409 के सापेक्ष 158 छात्र उपस्थित मिलें कुल 11 अध्यापक कार्यरत है जिसमें 08 उपस्ािित पाये गये 03 अध्यापक सी0सी0एल0 अवकाश पर है। मिड डे मील मैन्यूनुसार बनवाया जा रहा है गुणवत्ता ठीक पायी गई। कक्षा 6 के छात्रों से गणित के प्रश्न हल कराये गये मात्र 2 से 03 छात्र सही जबाब दे पाये विद्यालय में पढाई का स्तर निम्न पाये जाने एवं विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने के कारण प्रधानाध्यपक का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
2. निरीक्षण समय 11ः00 बजे – प्राथमिक विद्यालय जौहरा मिड डे मील मैन्यूनुसार बनवाया जा रहा है गुणवत्ता ठीक पायी गई। प्रंागण में सफाईव्यवस्था पायी गई।
3. निरीक्षण समय 12ः20 मिनट – कम्पोजिट विद्यालय भटौडा में कुल छात्र संख्या 185 के सापेक्ष 94 छात्र उपस्थित मिलें कुल 8 अध्यापक कार्यरत है जिसमें 08 उपस्थित पाये गये मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई विद्यालय में पढाई का स्तर निम्न पाये जाने एवं विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाये जाने के कारण प्रधानाध्यपक का स्पष्टीकरण मांगा गया है।
4. कम्पोजिट विद्यालय मोघपुर में कुल छात्र संख्या 109 के सापेक्ष 53 छात्र उपस्थित मिलें कुल 5 अध्यापक कार्यरत है जिसमें 03 उपस्थित पाये गये 02 अध्यापक सी0सी0एल0 अवकाश पर है। मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई विद्यालय में पढाई का स्तर ठीक पाया गया कक्षा 3 के छात्रों द्वारा गुणा भाग के सवाल हल किये गये।
5. कम्पोजिट विद्यालय नंगला कबीर विकास क्षेत्र जानसठ का निरीक्षण 01ः05 पर किया गया कुल छात्र संख्या 119 के सापेक्ष कुल 08 अध्यापक कार्यरत है जिसमें 06 उपस्थित पाये गये 01 शिक्षा सी0एल0 अवकाश पर है। 01 शिक्षा मित्र नवम्बर माह से अवैतनिक अवकाश पर पायी गई मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक पायी गई विद्यालय में पढाई का स्तर ठीक पाया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!