*रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया मेरठ जोन की 27वीं अन्तर्जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन*
*रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में किया गया मेरठ जोन की 27वीं अन्तर्जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन*

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मेरठ जोन मेरठ की 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फैंसिग, खो-खो) (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में दिनांक 08.10.2024 से 10.10.2024 तक किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन / शुभारम्भ आज दिनांक 08.10.2024 को पुलिस अधीक्षक अपराध/लाईन्स प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा किया गया। उनके द्वारा समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में खेल भावना एवं अनुशासन से प्रतिभाग करने की अपील की गयी । इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, पीआरओ राजेश भारती सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता में आज दिनांक 08.10.2024 को आयोजित किए गए खेलों का परिणाम निम्नवत है-
*कबड्डी पुरुष वर्ग-*
*प्रथम मैचः-* मेरठ- हापुड़
*विजेताः-* मेरठ(33-19)
*द्वितीय मैचः-* गौतमबुद्धनगर-सहारनपुर
*विजेताः-* गौतमबुद्धनगर (51-36)
*तृतीय मैचः-* गौतमबुद्धनगर-गाजियाबाद
*विजेताः-* गौतमबुद्धनगर
*कबड्डी महिला वर्ग-*
*प्रथंम मैचः-* बुलन्दशहर-गाजियाबाद
*विजेताः-* गाजियाबाद (61-56)
*द्वितीय मैचः-* गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर
*विजेताः-* गाजियाबाद (22-17)
*खो-खो पुरूष वर्गः-*
*प्रथम मैचः-* गाजियाबाद-मेरठ
*विजेताः-* गाजियाबाद
*द्वितीय मैचः-* सहारनपुर-मुजफ्फरनगर
*विजेताः-* मुजफ्फरनगर
*तृतीय मैचः-* हापुड़-बुलन्दशहर
*विजेताः-* हापुड़
*चतुर्थ मैचः-* गौतमबुद्धनगर-गाजियाबाद
*विजेताः-* गौतमबुद्धनगर
*पंचम मैचः-* गौतमबुद्धनगर-हापुड़
*विजेताः-* गौतमबुद्धनगर
*खो-खो महिला वर्गः-*
जनपद मुजफ्फरनगर-जनपद सहारनपुर
*विजेताः-* मुजफ्फरनगर
प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक एवं अन्य खेलों के मुकाबले कल दिनांक 09.10.2024 को रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में आयोजित किये जायेंगें।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*