चिन्हित माफिया रहमत की करीब 50 लाख की सम्पत्ति की गई जब्त
चिन्हित माफिया रहमत की करीब 50 लाख की सम्पत्ति की गई जब्त

थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर
*रहमत पुत्र उम्मेद* निवासी हजूरनगर थाना शाहपुर, मुज़फ्फरनगर के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही।
अभियुक्त रहमत वर्ष 2007 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
अभियुक्त थाना शाहपुर का हिस्ट्रीशीटर (H.S.- 07A) अपराधी है, जिसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा,गाजियाबाद व दिल्ली में 19 अभियोग पंजीकृत है।
*अभियुक्त रहमत की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति का विवरण-*
➡️ 560 वर्ग मीटर जमीन पर बना मकान।
अभियुक्त रहमत उपरोक्त द्वारा *अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है*, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*