मुजफ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण। 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किया गया करीब 05 लाख रुपये कीमत का माल बरामद।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण। 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किया गया करीब 05 लाख रुपये कीमत का माल बरामद।


अवगत कराना है कि जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्र0नि0 थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.09.2022 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 चोर अभियुक्तगण को चोरी की 01 मोटरसाइकिल सहित कुंगर पट्टी शामली रोड चौराहे से गिरफ्तार करते हुए 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर चोरी किया हुआ करीब 05 लाख रुपये कीमत का सामान शामली बाईपास रोड के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया।

ज्ञात हो कि दिनांक 16.09.2022 को थाना कोतवाली नगर पर वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय उनके घर में रखे जेवरात व मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी।

*गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पताः–*
*1.* फरदीन पुत्र नौशाद निवासी खालसापट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*2.* मौ0 अल्ताफ पुत्र नसरूद्दीन निवासी खालसापट्टी सुजड़ू थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।

*बरामदगी का विवरणः-*
➡️01 मोटरसाइकिल डिस्कवर नं0 यूपी 12 एपी 4879
➡️03 जोड़ी पाजेब सफेद धातू
➡️02 जोड़ी हाथ की दस्ती पीली धातू
➡️02 गले के हार पीली धातू
➡️01 जोड़ी हथफूल सफेद धातू
➡️01 चुटिया सफेज धातू
➡️01 बालो मे लगाने की क्लीप मय चेन सफेद धातू
➡️01 गले का हार सफेद धातू
➡️01 माथे का झूमर सफेद-पीली धातू
➡️01 सामान की झड़ी जिस पर लाल धागे की डोरी बंधी है
➡️03 अंगूठी मर्दाना सफेद धातू
➡️01 हार गले का पीली धातू
➡️08 सिक्के सफेद धातू
➡️01 अंगूठी मर्दाना पीली धातू
➡️01 अंगूठी जनाना पीली धातू
➡️01 नथ पीली धातू
➡️03 टीके पीली धातू
➡️01 जोडी कानो की झूलनियां पीली धातू
➡️04 कडे पीली धातू

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
*1.* उपनि0 श्री मोहित चौधरी थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*2.* है0का0 310 रणवीर शर्मा थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 249 राजीव भारद्वाज थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*4.* का0 02 सचिन कुमार थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 191 तरूणपाल थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 1071 अलीम थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।
*8.* म0का0 756 कैलाश थाना कोतवालीनगर मुजफ्फरनगर ।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!