उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्यसामाजिकस्वास्थय

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया गया निरीक्षण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर कला पर अनुपस्थित मिले वार्ड बॉय का वेतन रोकने के निर्देश देकर स्पष्टीकरण मांगा गया*

*मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का किया गया निरीक्षण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर कला पर अनुपस्थित मिले वार्ड बॉय का वेतन रोकने के निर्देश देकर स्पष्टीकरण मांगा गया*

मुजफ्फरनगर 24 जुलाई 2025 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर कला एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर चुड़ियाला , तिसंग एवं भूम्मा का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का गहनता के साथ निरीक्षण कर समस्त चिकित्सक व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया को आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर कला का निरीक्षण के समय वार्ड बॉय नरेंद्र कुमार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिला जिसके वेतन रोकने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए साथ ही वार्ड बॉय से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि वह अपनी कार्यशैली की गुणवत्ता को ओर अधिक सुधारने का प्रयास करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औषधियों के रखरखाव, उपस्थिति पंजिका, आदि का निरीक्षण किया उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्रों की साफ सफाई व्यवस्था को ओर अधिक दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपनी निर्धारित वेशभूषा में ड्यूटी करना सुनिश्चित करें । उन्होंने सभी अधिकारियो व कर्मचारियों को ससमय उपस्थित होकर पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!