मुजफ्फरनगर

*किसानों एवं किसान संगठन के नाम पर अवैध कार्यों/ क़ानून व्यवस्था खराब करने वालों पर की जाए कार्यवाही – धर्मेंद्र मलिक*

*किसानों एवं किसान संगठन के नाम पर अवैध कार्यों/ क़ानून व्यवस्था खराब करने वालों पर की जाए कार्यवाही - धर्मेंद्र मलिक*

 

मुजफ्फरनगर- आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के युवा मण्डल प्रभारी कुशलवीर में कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने वाले खुद के लोगों को रोक नहीं पा रहे है। आजकल अगर किसी पीड़ित के लिए फोन करते तो जवाब मिलता है कि इसमें एक किसान संगठन दूसरो की तरफ से फोन कर रहे है। इस तरह की घटनाओं से पीड़ित को न्याय मिलने से रोका जा रहा है
सुधीर पंवार जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोग थानों के अंदर धरना दे रहे है प्रशासन स्पष्ट करे कि अगर थानेदार अगर सही है तो थानों के अन्दर धरना क्यों
इसका जवाब हम पुलिस प्रशासन से चाहते है
धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि अवैध खनन, वाहनों के डिस्पोजल , अवैध वाहनों के संचालन किसान संगठनों के झंडे लगाकर किया जा रहा है। इससे संगठनों की साख गिर रही है
मलिक ने कहा कि बड़ी शर्म आती है जब अधिकारी कहते है कि कुछ देर पहले हरे गमछे वाले आए थे।
इस तरह की घटनाओं शर्म आती है। किसान के मुद्दों को छोड़कर आए दिन अन्य मुद्दों पर धरने हो रहे है।
सड़कों पर किसान संगठन की गाड़िया स्टंट करती है
लोग आज किसान संगठनों को जनता चोर, दलाल बता रही है। ऐसे कार्य करने वालों पर संगठनों को लगाम लगानी होगी अन्यथा प्रशासन कार्यवाही करे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार क़ानून व्यवस्था पर काम कर रहे है लेकिन किसान संगठनों की आड़ में रोज कानून तोड़े जा रहे है। कानून तोड़ने वालों पर कार्यवाही की जाय
धरने को संजीव बाबा, अंकित जावल, प्रवीण पंवार, योगेंद्र पंवार, विपिन त्यागी, शहजाद राव आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में सानूर राणा, मोहसिन, अमित, सुमित दोहड़, गुड्डू मंगली, विजय दीक्षित, जाबिर राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे
भवदीय
धर्मेंद्र मलिक

 

माननीय
श्री योगी आदित्यनाथ जी
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
लखनऊ।
विषय – प्रदेश भर में किसान संगठनों की आड़ में अवैध कार्यों में, मिट्टी खनन, अपराधियों के पक्ष में आंदोलन करने वाले किसान संगठनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु
आदरणीय श्री योगी जी
आपकी सरकार द्वारा प्रदेश में कानून-व्यवस्था, सुशासन तथा अवैध गतिविधियों पर कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई के लिए हम आपका अभिनंदन करते हैं। आपकी सरकार द्वारा यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश को किसी भी प्रकार की गैरकानूनी, शोषणकारी अथवा समाज-विरोधी व्यवस्था का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा।इसके लिए आपका धन्यवाद ।
किन्तु दुर्भाग्यवश, कुछ तथाकथित किसान संगठन इन उपलब्धियों की अनदेखी करते हुए किसानों को भ्रमित करते हैं और उग्र आंदोलनों के लिए उकसाते हैं, जिससे—
* प्रशासनिक कार्य बाधित होते हैं,
* सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित होता है,
* आम जनता परेशान होती है,
* वास्तविक किसान हित पीछे छूट जाते हैं।
* हमारे सुझाव:
1. पंजीकरण व्यवस्था लागू हो
सभी किसान संगठनों का सरकारी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो तथा उनके पदाधिकारियों का विवरण सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध हो।
2. वार्ता के लिए अधिकृत मंच बने
सरकार द्वारा जिला व मंडल स्तर पर ऐसे मंच हों, जहां पंजीकृत संगठनों से ही तय संख्या में ही उनके प्रतिनिधियों से वार्ता की जाए।
3. भ्रामक प्रचार पर रोक लगे
सोशल मीडिया एवं सभाओं में फैलायी जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर सख्त कार्यवाही हो।
4. किसानों को सीधी जानकारी मिले
सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक सीधे SMS, ऐप और पंचायत स्तर पर पहुंचे।
5. अराजक आंदोलनों पर कानूनी कार्रवाई हो
जो संगठन बार-बार कानून-व्यवस्था बिगाड़ते हैं, उन पर सख्त कार्यवाही हो।
6-किसान दिवस में केवल पंजीकृत संगठन को ही मौका दिया जाय। प्रत्येक संगठन का समय एवं संख्या निश्चित की जाय।
7- किसान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर रोटेशन के आधार पर किया जाय
8- खेती किसानी के के अलावा अन्य मुद्दों पर रोड जाम, धरना प्रदर्शन करने वाले संगठनों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए जाय
हम पूर्ण विश्वास के साथ यह कहना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का किसान आपकी सरकार के साथ है।
* माननीय मुख्यमंत्री जी, आपसे अनुरोध है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए उचित निर्णय लेने की कृपा करें।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!