*मुजफ्फरनगर – भारत विकास परिषद् ‘अमेटी’ का अधिष्ठापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न*
*मुजफ्फरनगर - भारत विकास परिषद् 'अमेटी' का अधिष्ठापन दिवस एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न*

मुजफ्फरनगर, 14 मई 2025: भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर अमेटी शाखा का अधिष्ठापन दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण कल, 13 मई 2025 (मंगलवार) को मधुर मिलन बैंक्वेट हॉल में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच सज्जा,दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम के साथ हुआ।
समारोह मे सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अमेटी शाखा के सदस्यों को निवर्तमान अध्यक्ष शलभ गर्ग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस समारोह में सत्र 2024-25 की कार्यकारिणी समिति से सत्र 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति को विधिवत दायित्वों का हस्तांतरण किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मितिन मित्तल एवं उनकी टीम सहित नए सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरत चंद्र (क्षेत्रीय संगठन सचिव), अति विशिष्ट अतिथि सरल माधव (प्रांतीय अध्यक्ष), अधिष्ठापन अधिकारी अरुण खंडेलवाल (प्रांतीय महासचिव), और विशिष्ट अतिथि सोनिया कश्यप (प्रांतीय संयोजिका – महिला सहभागिता) ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया। अन्य शाखाओं के गणमान्य सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि शरत चंद्र एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने प्रेरणादायक संबोधन दिए।कार्यक्रम चेयरमैन अतीन संगल एवं आयोजन समिति (अमित तायल, सचिन सिंघल,अकुल अग्रवाल,नवनीत मित्तल,अभिलक्ष मित्तल,एवं विनय अग्रवाल) के प्रयासों से समारोह भव्य रहा, जिसका समापन रात्रि भोज के साथ हुआ