मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर छोटू राम पीजी कॉलेज में कृषि में ड्रोन के अनुप्रयोग एवम कृषि उद्यमिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

*मुजफ्फरनगर छोटू राम पीजी कॉलेज में कृषि में ड्रोन के अनुप्रयोग एवम कृषि उद्यमिता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

30अप्रैल 2025 – सर्कुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम पीजी कॉलेज में खेती/किसानी में ड्रोन तकनीकी के अनुप्रयोग एवं कृषि उद्यमिता विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने ड्रोन तकनीकी के विभिन्न पहलुओं और कृषि क्षेत्र में इसके उपयोग पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर केपी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने फसल निगरानी ,सटीक सिंचाई और कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही कृषि क्षेत्र में श्रम की चुनौतियां के समाधान में ड्रोन तकनीकी के अनुप्रयोग एवं कृषि उद्यमिता को बढ़ाने में ड्रोन तकनीकी के संभावना से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जनरल एयरोनॉटिक्स समूह के वाइस प्रेसिडेंट श्री दिनेश शर्मा ने ड्रोन प्रयोग के तकनीकी पहलुओं तथा प्रशिक्षण आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की ।कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र मुजफ्फरनगर की तरफ से जनरल मैनेजर श्री बीपी सिंह एवं श्री राम कुमार जी ने कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पंजीकरण, तकनीकी प्रशिक्षण, क्रेडिट सपोर्ट एवं अनुदान आदि विषय पर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के समक्ष ड्रोन चलाने का प्रदर्शन भी किया गया। छात्रों में कार्यशाला को लेकर काफी उतसाह देखा गया । लगभग 250 छात्र -छत्राओं ने कार्यशाला में प्रतिभाग किआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अरुण कुमार, कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ सुभाष कुमार ,डॉ रवीश कुमार वर्मा, डॉक्टर टेशू कुमार का सक्रिय सहयोग रहा। प्रोफेसर विजय कुमार ढाका अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। डॉ रवीश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!