वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बालाजी की शोभायात्रा एवं पशु महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाई गई डियूटियों को किया गया चैक, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बालाजी की शोभायात्रा एवं पशु महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लगाई गई डियूटियों को किया गया चैक, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अवगत कराना है कि आज दिनांक 06.04.2023 को जनपद मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाली बालाजी शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा लगाई गई पुलिस डियूटियों को चैक किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा डियूटी पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवायजरी का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही शोभायात्रा के मार्ग पर सभी व्यवस्थांए बनाए रखेगें। महोदय द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाडने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए एवं उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पशु मेले में लगी पुलिस डियूटी को चैक करते हुए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं डियूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद की मीडिया सैल द्वारा भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। यदि कोई भी सोशल मीडिया पर भडकाऊ भाषण/आपत्तिजनक टिप्पणी/गलत या भ्रामक खबर पोस्ट पर शेयर करता है तो उसके विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*