मुजफ्फरनगर
अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर से पति पत्नी व बच्चे घायल
अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर से पति पत्नी व बच्चे घायल

अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर से पति पत्नी व बच्चे घायल
मोरना(राहुल कुमार प्रजापति) – अज्ञात ई रिक्शा ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे पति पत्नी सहित तीन बच्चे घायल हो गये। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र मोरना लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम युसुफपुर निवासी सनव्वर अपनी पत्नी साहिबा, भतीजी 9 वर्षीय फिजा, पुत्र 2 वर्षीय रिहान व 6 माह की महक को लेकर बाईक द्वारा अपनी ससुराल बेहडा सादात जा रहा था। जैसे ही वह चीनी मिल मोरना के पास पहुंचा तभी एक अज्ञात ई रिक्शा ने उसकी बाईक में साईड मार दी। साईड लगने से साहिबा व तीनों बच्चे सडक पर गिरकर घायल हो गये। घायलों को राहगीरों की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोरना लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।