मुजफ्फरनगर
*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के संस्थापक शलभ गुप्ता द्वारा गोवा की इकाई घोषित, कलंगुट बीच स्थित तिरुपति रिसोर्ट की स्वामी नीतू गुप्ता को दी जिम्मेदारी*
*व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के संस्थापक शलभ गुप्ता द्वारा गोवा की इकाई घोषित, कलंगुट बीच स्थित तिरुपति रिसोर्ट की स्वामी नीतू गुप्ता को दी जिम्मेदारी*

जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के व्यापारियों के हित में कार्य करने पर उत्तर प्रदेश से बहार भी व्यापारी जुड़ रहे है इसी मध्यानजर संथापक शलभ गुप्ता और नगर अध्यक्श् मनोज गुप्ता ने गोवा मै कलंगूठ बीच पर तिरुपति रिसोर्ट की मालिक श्रीमती नीतू गुप्ता को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया ओर उन्हे व्यापार मंडल के विस्तार की जिम्मेदारि सोपी साथ मै राजेश भाटिया, हिमांशु गोयल,सुमित शर्मा,राहुल जैन,अनिल कुमार,अरविन्द कुमार,अहसान अली रहे!
नवनियुक्त नीतू गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर कहा जो जिम्मेदारी आपने मुझे सोपी है उसे पूरे तन मन धन से पूरी करूंगी ओर मुज़फ्फरनगर से आये व्यापारियों का पूरे मन के साथ स्वागत किया जायेगा।