मुजफ्फरनगर

नई दिल्ली- 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक मुजफ्फरनगर के डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता व चित्रकार प्रवीण कुमार सैनी द्वारा ललित कला अकादमी नई दिल्ली की गैलरी न 0 3 में उनकी एकल प्रदर्शनी समर्पण का हुआ उद्घाटन

नई दिल्ली- 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक मुजफ्फरनगर के डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता व चित्रकार प्रवीण कुमार सैनी द्वारा ललित कला अकादमी नई दिल्ली की गैलरी न 0 3 में उनकी एकल प्रदर्शनी समर्पण का हुआ उद्घाटन

नई दिल्ली- 14 नवम्बर से 20 नवंबर तक मुजफ्फरनगर के डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता व चित्रकार प्रवीण कुमार सैनी द्वारा ललित कला अकादमी नई दिल्ली की गैलरी न 0 3 में उनकी एकल प्रदर्शनी समर्पण का उद्घाटन 14 नवंबर को शाम 5 बजे AIFACS नई दिल्ली के चेयरमैन व प्रख्यात मूर्तिकार पद्मश्री बीमन बिहारी दास तथा अभिजीत भोंसले मुम्बई, बांकेलाल गौड़ आगरा, आधुनिक कला संग्रहालय जयपुर हाउस नई दिल्ली के महानिदेशक अद्वैत गणनायक, दिलीप हितकारी, प्रो0 लक्ष्मण प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात गैलरी में प्रदर्शित कृतियों का एक कैटलॉग का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। प्रवीण कुमार सैनी द्वारा अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग को भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर बिमन बिहारी दास ने सैनी जी द्वारा प्रदर्शित कृतियों भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा। जैसा की इस प्रदर्शनी का विषय समर्पण है गांव, गंगा और गाय , वाकई कलाकार ने उस विषय को चित्रकार ने बखूबी निभाया है। इस अवसर पर ललित कला अकादमी के उपाध्यक्ष नन्द लाल ठाकुर, अग्निपथ के अध्यक्ष महेंद्र लूथरा, मिशन जागृति फरीदाबाद की अध्यक्ष श्रीमती लता सिंघला, वरिष्ठ चित्रकार राजेश शर्मा, नीरज शर्मा कला समीक्षक वेदप्रकाश भारद्वाज इत्यादि हस्तियां उपस्थित रही।
आज 15 नवंबर को श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के चित्रकला विभाग से मयंक सैनी के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने गैलरी का भ्रमण किया, गैलरी आकर छात्र छात्राओं ने प्रवीण सैनी से अपनी कला संबंधी जिज्ञासा को तृप्त किया। मुजफ्फरनगर से आज युवा चित्रकार नीशुदीप, मयंक सैनी, देवदयाल, सागर कल्याण, प्रांजल सैनी,अभिषेक, दीप्ति समेत 50 से अधिक कला छात्रों ने गैलरी आकर भ्रमण किया।
विश्वप्रसिद्ध चित्रकार मयूरभंज उड़ीसा से जतिन दास ने प्रवीण कुमार सैनी के चित्रों को बड़ी बारीकी से देखा और भूरी भरी प्रशंसा की।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!