मुजफ्फरनगर

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में टाउन हॉल से हुआ रथ यात्रा का आयोजन

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष में टाउन हॉल से हुआ रथ यात्रा का आयोजन

संत शिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप मुख्य अतिथि,शलभ गुप्ता एड महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी विशिष्ट अतिथि,जनार्दन विश्वकर्मा महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी विशिष्ट अतिथि द्वारा मोहल्ला रैदास पुरी रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया रथ यात्रा का संचालन युवा एकता मंडल रैदास पुरी द्वारा संदीप कुमार के नेट्रवट मै किया गया सैकड़ों की तादाद मै महिलाए और पुरुष मोजूद रहे ।
इसके अलावा गौरव स्वरूप वरिष्ठ सपा नेता,अनिल कुमार पूर्व विधायक,प्रेम चंद गौतम,रामनिवास पाल,सावन एड, शलभ गुप्ता एड,जनार्दन विश्वकर्मा ,वीरेंद्र प्रधान जी ,राजकुमार सिद्धार्थ,संदीप कुमार आदि ने टाउन हॉल से रथ यात्रा का शुभारम्भ किया।
गौरव स्वरूप ने कहां की आज हम सब को संत शिरोमणि श्री रविदास जी के सिद्धांतो को अपने जीवन मै अमल लाना होगा जिस प्रकार से उनके द्वारा उच्च – नीच ,भेद – भाव को समाज से खत्म किया था ओर आपसी भाई चारा कायम किया गया था आज हमे उनके आचरण का पालन करना होगा।

शलभ गुप्ता एड और जनार्दन विश्वकर्मा ने कहां की संत शिरोमणि रविदास जी महाराज ने समाज मै आपसी भाई चारे का जी संदेश दिया था आज हम सबको उसी पर चल समाज में आपसी भाई चारा कायम करने की आवश्यकता है।
सैकड़ों की तादाद मै लोग मौजूद रहे और महाराज जी के नाम के जयकारे लगाए

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!