*एकल अभियान के दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ
*एकल अभियान के दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

मुज़फ्फरनगर- अंचल – लक्ष्मीनगर में 10 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन श्रीमती मालती रानी (ब्लॉक प्रमुख पुरकाजी) ने भारत मां, सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमान बाबूराम जी ने संगठन का परिचय देकर पांचो शिक्षा के माध्यम से मार्गदर्शन किया। श्रीमान राकेश आडवाणी जी ने अपनी संस्कृति के बारे में समझाया।, मुख्य अतिथि – श्रीमती मालती रानी (ब्लॉक प्रमुख पुरकाजी) मार्गदर्शक – श्रीमान गजेंद्र सिंह जी ग्राम प्रधान रेतानगला, श्रीमान राकेश आडवाणी जी जिला उपाध्यक्ष, श्रीमान मनोज कुमार जी प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, श्रीमान विनोद कुमार जी प्रधान शेरपुर खादर, श्रीमान केपी सिंह, अंचल अभियान प्रमुख रोबिन कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख ललित, संच प्रमुख गायत्री, मनीष, मधु , महेंद्र पाल , रामवीर व 35 गांव से आई आचार्य बहने उपस्थिति रही।