*जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मोरना ब्लॉक में किया गया निरीक्षण*
*जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मोरना ब्लॉक में किया गया निरीक्षण*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को एनीमिया मुक्त करने के लिए विशेष प्रयास करें
मुजफ्फरनगर 25 दिसंबर 2024* जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के द्वारा मोरना ब्लॉक के स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से अग्निशमन यंत्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों की साफ सफाई, कोल्ड चैन का निरीक्षण एवं औषधीय के रखरखाव का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई एवं रखरखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया द्वारा मोरना ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए विशेष रूप से प्रयास करें गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां दी जाएं तथा उन्हें ससमय खाने के लिए प्रेरित किया जाए, उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त महिलाओं को बनाकर,स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है, जो कि समाज को स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।