सराहनीय कार्य थाना बुढाना मु0नगर
सराहनीय कार्य थाना बुढाना मु0नगर

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बुढाना महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बुढाना संजीव कुमार द्वारा गठित थाना बुढाना पुलिस द्वारा निम्न गुडवर्क किया गया।
1. थाना बुढाना पुलिस 550 ग्राम गांजे के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तारी का स्थान – खतौली तिराहे के पास
गिरफ्तारी का दिनाक व समय – 03.08.21 समय 20.15 बजे
गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम –
1.नबाब पुत्र खुर्शीद नि0 मन्दवाडा रोड नई बस्ती कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर
अभियुक्त उपरोक्त मु0अ0स0 287/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर पजीकृत किया गया।
बरामदगी का विवरण – 550 ग्राम गांजा बरामद
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 श्री राहुल कुमार
2.उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिह
3.है0का0 398 वकार खान
4.का0 77 कुलवन्त सिह
5.का0 303 विनीत कुमार
(संजीव कुमार)
प्रभारी निरीक्षक बुढाना
जनपद मुजफ्फऱनगर।