उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य

आत्महत्या करने के लिए नहर में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया”

आत्महत्या करने के लिए नहर में कूदने जा रही महिला को पुलिस ने बचाया"


थाना खतौली, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.05.2022 को थानाक्षेत्र खतौली में नहर डियूटी प्वाइंट पर तैनात खतौली पुलिस को एक महिला पर संदेह हुआ, महिला काफी समय से नहर किनारे टहल रही थी जिसके हाव-भाव से ऐसा प्रतित हो रहा था कि महिला कुछ गलत कर सकती है। महिला उ0नि0 ममता व महिला आरक्षी सविता महिला के पास जाने लगे, पुलिस को अपनी तरफ आता देख महिला ने नगर में कूदने का प्रयास किया, *महिला उ0नि0 ममता व महिला आरक्षी सविता ने दौड लगाकर महिला को नहर में कूदने से रोका* तथा समझा बुझा कर अपने साथ थाने लेकर आये।

महिला द्वारा बताया गया कि वह मेरठ की निवासी है तथा पारिवारिक झगडे से परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रही थी। थाना खतौली पुलिस द्वारा महिला के ससुराल व मायके पक्ष को थाने पर बुलाया गया तथा सभी को समझाया, जिसके पश्चात महिला को उसके परिवारजन के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा भी भविष्य में ऐसा न करने का वायदा खतौली पुलिस से किया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!