मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – मां दुर्गा नवमी और श्री रामनवमी पर्व पर मां दुर्गा के मंदिर पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्वरूप ने अपनी धर्मपत्नी नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के साथ की पूजा अर्चना*
*मुजफ्फरनगर - मां दुर्गा नवमी और श्री रामनवमी पर्व पर मां दुर्गा के मंदिर पर वरिष्ठ भाजपा नेता स्वरूप ने अपनी धर्मपत्नी नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के साथ की पूजा अर्चना*

रामनवमी के अवसर पर सर्राफा बाजार होली चौक पर दुर्गा पंचायती मंदिर में नवदुर्गा का नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं का पूजन हुआ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप रहे ।
विशिष्ट अतिथि शलभ गुप्ता व्यापारी नेता रहे।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दीपक मित्तल सर्राफ,मंत्री सुशील महेश्वरी,विजय वर्मा,मयंक बंसल,अशोक गर्ग,संदीप गर्ग,निखिल मित्तल,शुभम गोयल,कार्तिक गर्ग आदि द्वारा नगर पालिका चैयरमेन मिनाक्षी स्वरूप ओर गौरव स्वरूप को माता की तस्वीर भेट की।
पूँजन् दिनेश पंडित जी द्वारा कराया गया!
स्वरूप परिवार की ओर से कन्याओ को गिफ्ट भेट किये गये।