मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा श्री रामनवमी पर्व पर किया गया आरती का आयोजन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान*

*भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा श्री रामनवमी पर्व पर किया गया आरती का आयोजन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान*

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर *समृद्धि* शाखा द्वारा आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 को *श्री रामनवमी* के उपलक्ष में *प्रभु श्रीराम* जी की आरती का आयोजन *शिव मंदिर शिवपुरी* में किया गया, श्री रामनवमी के उपलक्ष में वहां पर भजन कीर्तन हुआ और उसके बाद आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ सभी सदस्यों द्वारा प्रभु श्री राम की आरती की गई तत्पश्चात हमारी शाखा से अरुण खंडेलवाल जी को प्रांतीय महासचिव बनने पर बधाई दी व उनको पटका पहनकर सम्मानित किया साथ ही प्रांतीय वित्त सचिव अतुल अग्रवाल जी को व जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता को भी पटका पहनकर सम्मानित किया और यह भी कहा की समृद्धि शाखा इसी तरह के धार्मिक कार्यक्रम करती रहती है शाखा के अधिकतर परिवार सम्मिलित होते हैं शाखा की ओर से मंदिर के पुजारी जी को भी पटका पहना कर सम्मानित किया , शाखा की ओर से इस कार्यक्रम के संयोजक ममता अग्रवाल एवं मोहनलाल मित्तल को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया, पुरुष सदस्यों में अरविंद गुप्ता , विवेक मित्तल , विनोद वर्मा जी, पंकज बंसल जी, अचिन अग्रवाल , ओमप्रकाश शर्मा, अजय अरोरा , अजय अग्रवाल अभिषेक गर्ग आदि उपस्थित रहे महिला शक्ति से अंजू मित्तल प्रियंका ऐरन अंजू शर्मा सुमन अग्रवाल सुषमा खंडेलवाल स्वीटी बंसल रुचि गुप्ता( महिला सहभागिता) उपस्थिति रही,अध्यक्ष जी की ओर से सभी सदस्यों की उपस्थिति के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। *अध्यक्ष- राजेश मित्तल सचिव- शरद ऐरन ‌ ‌ ‌कोषाध्यक्ष- अतुल ऐरन*
महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!