*नई मंडी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी पुलिस टीम का अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा*
*नई मंडी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व उनकी पुलिस टीम का अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा*

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मादक पदार्थो को थैली में भरकर बेचने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से 02 किलो गांजा, 52 गांजे की पुडिया(वजन 260 ग्राम), 2162 खाली प्लास्टिक की थैलियां, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 स्टेपलर व 41,900 रूपये नगद बरामद
अवगत कराना है कि जनपद में मादक पदार्थ तस्कर/सप्लायर के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री अर्पित विजयवर्गीय एवं क्षेत्राधिकारी नईमण्डी श्री हिमांशु गौरव के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी नईमण्डी श्री बिजेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में दिनांक 14.01.2023 को थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अमित विहार नाला रोड के पास से मादक पदार्थो को थैली में भरकर बेचने वाले 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा, 52 गांजे की पुडिया(वजन 260 ग्राम), 2162 खाली प्लास्टिक की थैलियां, 01 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 स्टेपलर व 41,900 रूपये नगद बरामद किए गए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* बबलू पुत्र मुंशीराम निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* सोमवती पत्नी बबलू निवासी अमित विहार कुटटी वाली गली कुकडा थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 02 किलोग्राम गांजा।
*2.* 52 गांजे की पुडिया(वजन 260 ग्राम)।
*3.* 2162 खाली प्लास्टिक की थैलियां।
*4.* 01 इलेक्ट्रानिक कांटा।
*5.* 01 स्टेपलर।
*6.* 41,900 रूपये नगद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक श्री बिजेन्द्र सिंह रावत थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री ज्ञानेन्द्र सिंह नागर थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 794 पुष्पेन्द्र कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* म0है0का0 749 नूतन थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 908 चेतन कुमार थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 2057 लोकेन्द्र थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*