आस्थाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगरराज्य
*नगरपालिका चैयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया गुड़ मंडी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण, समस्याओ के निराकरण के दिए तत्काल आदेश*
*नगरपालिका चैयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया गुड़ मंडी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण, समस्याओ के निराकरण के दिए तत्काल आदेश*

आज दिनांक 04/01/2024 को नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कुकड़ा मंडी में नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया गया जिसमे गौशाला में सेवा कर रही समिति से पशुओ की व्यवस्था के बारे
में जानकारी की गई गौशाला सेवादार अनुज चौधरी ने गौशाला से सम्बन्धित समस्याओ से मैडम को अवगत कराया जिस पर मीनाक्षी स्वरूप द्वारा तत्काल जे.ई. कपिल कुमार को बुला कर समस्याओ के निराकरण के लिए निर्देशित किया ओर आदेश दिया की शीघ्र अति शीघ्र इन समस्याओ को दूर किया जाए ओर गौशाला मै पशुओ के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
साथ में शलभ गुप्ता एड.आशु गुप्ता,रहे।
गौशाला की सेवा समिति के अध्यक्ष अनुज् चौधरी, सुनील करनवाल,राजेश् ठेकेदार,सचिन बिरला,अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे!