थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गुड वर्क
थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गुड वर्क

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गुड वर्क आज दिनांक 11.08.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुुसार चलाये जा रहे अभियान अवैध शस्त्र माफिया पर अंकुश लगाये जाने हेतु व हत्या, लूट, डकैती, गैगस्टर, चोरी मे चल रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन एवं मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना पुरकाजी पुलिस उ0नि0 श्री देवा सिंह व कर्मचारीगण ने दौराने मुखविर की सूचना पर कम्पोजिट स्कूल के सामने खेत ग्राम बढीवाला से अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना तथा पुलिस पार्टी का बाल बाल बच जाना तथा पुलिस पार्टी द्वारा अभियुक्त सतनाम पुत्र साहब सिह नि0 ग्राम तुगलपुर खालसा थाना खानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस व मु0अ0सं0 172/21 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद मोटर बिजली बरामद होना । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. सतनाम पुत्र साहब नि0 ग्राम तुगलपुर खालसा थाना खानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड
बरामदगी
1. एक अदद मोटर बिजली (मु0अ0सं0 172/21 धारा 379/411 भादवि )
2. एक तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0 173/21 धारा 307 भादवि
2.मु0अ0सं0 174/21 धारा 3/25/27 आर्मस एक्ट गिरफ्तार करने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण 1.उ0नि0 श्री देवा सिंह पुरकाजी मु0नगर 2.कान्स0 939 राहुल थाना पुरकाजी मु0नगर 3.कान्स0 942 सोनू थाना पुरकाजी मु0नगर
*प्रभारी निरीक्षक
थाना पुरकाजी मु0नगर*