अंतर्राष्ट्रीयताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

पंजशीर घाटी में ही हैं अमरूल्ला सालेह, तालिबान को तबाह करने की बना रहे योजना

पंजशीर घाटी में ही हैं अमरूल्ला सालेह, तालिबान को तबाह करने की बना रहे योजना

पंजशीर घाटी में ही हैं अमरूल्ला सालेह, तालिबान को तबाह करने की बना रहे योजना

काबुल। अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा संभाल रखा है। इसी बीच उन्होंने देश छोड़कर भागने की मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि रेजिस्टेंस जारी है और जारी रहेगा। मैं यहां अपनी मिट्टी के साथ, अपनी मिट्टी के लिए और इसकी गरिमा की रक्षा के लिए हूं।

आपको बता दें कि पंजशीर घाटी पर भीषण युद्ध जारी है। तालिबान लगातार घुसपैठ की कोशिशें कर रहा है लेकिन नॉर्दन एलायंस के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पा रहे हैं। नॉर्दन एलायंस के मुताबिक रेजिस्टेंस फोर्सेस ने 1200 से अधिक तालिबानियों को ढेर कर दिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पंजशीर के जाबाज अमरूल्ला सालेह के देश छोड़कर भागने के दावे किए जा रहे थे।

कहां हैं अमरूल्ला सालेह ?

अमरूल्ला सालेह ने देश छोड़कर भागने की रिपोर्टों का खंडन किया है। सालेह अभी भी पंजशीर घाटी में मौजूद हैं और वह तालिबान के खिलाफ डटकर सामना कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है।

उन्होंने कहा कि मैं पंजशीर वैली से बोल रहा हूं, जो हमारा गढ़ है। यहां मैं अपने लड़ाकों और नेताओं के साथ मौजूद हूं और कई बैठकें कर चुका हूं। मेरे अफगानिस्तान से चले जाने की बात गलत है। बेशक, ये एक कठिन समय है, हम तालिबान, पाकिस्तानियों, अल कायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों के आक्रमण की जद में हैं। रेजिस्टेंस फोर्सेस आत्मसमर्पण करने वाली नहीं है। हम पूरी तरह से मैदान में डटे हुए हैं और हमने अपने इलाके को नहीं गंवाया है।

The RESISTANCE is continuing and will continue. I am here with my soil, for my soil & defending its dignity. https://t.co/FaKmUGB1mq

— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) September 3, 2021

तालिबान को पहले भी पंजशीर घाटी में पराजय ही हाथ लगी थी और अभी तक के हालात भी बिल्कुल वैसे ही हैं। लेकिन तालिबान जीत के लगातार दावे कर रहा है। जिसे नॉर्दन एलायंस ने खारिज भी कर दिया। इतना ही नहीं एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें तालिबानी चरमपंथी जीत का जश्न मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गोलियां बरसाईं, इन गोलियों से कुछ लोगों के जख्मी होने की भी खबरें हैं। हालांकि नॉर्दन एलायंस ने बयान जारी कर तालिबान के दावों को खारिज कर दिया और मोर्चे पर डटे हुए हैं।

 

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!