*कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सदर एवं ईओ नगरपालिका मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ मार्ग एवं कांवड़ शिविरों का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सदर एवं ईओ नगरपालिका मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ मार्ग एवं कांवड़ शिविरों का किया गया निरीक्षण, अधिनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश*

कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आज दिनांक 10.07.2025 को सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं ईओ नगरपालिका डा0 प्रज्ञा सिंह द्वारा कच्ची सडक, मदीना चौक व बझेडी पुल, रामपुरा आदि स्थानों पर कांवड़ मार्ग तथा कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट तथा कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों, बैरिकेडिंग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही मार्ग पर पायी गयी कमियों, समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*