मुजफ्फरनगर – मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर - मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति की जिला स्तरीय बैठक हुई आयोजित

मुजफ्फरनगर 14 जनवरी 2026 मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमलकिशोर देश भूषण की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया बैठक में राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने एजेण्डा रखते हुए कहा कि पुस्तकालय परिसर में खाली पड़ी भूमि में टाइलीकरण ,समस्त भवन की रंगाई पुताई,बालिका शौचालय का निर्माण,और गार्ड रूम आदि की आवश्यकता है इस हेतु शासन से बजट की माँग की जाएगी । पुस्तकालय भवन के सामने लगे होर्डिंग हटाने , भवन के सामने लगातार बसों के शोर से छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानियों , पुस्तकालय के समय परिवर्तन, पाठकों से लिए जाने वाले शुल्क,परिसर में संचालित अभ्युदय कोचिंग को भी अन्य स्थान पर संचालित करने,शौचालयों की सफ़ाई हेतु एक नियमित सफ़ाई कर्मी रखने पर भी विचार किया गया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं और सुझावों पर गंभीरता से हल करने का आश्वासन दिया
पुस्तकालय प्रभारी डॉ रणवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में लाइब्रेरी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं और नियमित रूप से कैरियर काउन्सलिंग और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है बैठक में लाइब्रेरी से संबंधित लघु वीडियो और पी पी टी के माध्यम से जानकारी दी गई ।
बैठक में सतेन्द्र कुमार,विजय कुमार,जिला सूचना अधिकारी,बाबू सिंह, प्राचार्य डायट विश्वदीपक त्रिपाठी, उषा अग्रवाल, विपिन त्यागी, डॉ राजीव कुमार, डॉ के पी सिंह, सुभाष चंद, मनोज राजपूत, आशीष द्विवेदी उपस्थित रहे ।
