मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर – चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) के छात्र- छात्राओं हेतु आयोजित हुआ “अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम”*
*मुजफ्फरनगर - चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) के छात्र- छात्राओं हेतु आयोजित हुआ "अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम"*



चौ. छोटूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में (Experiential Learning Programme) “अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम”बी.एस.सी. (एग्रीकल्चर) आठवें सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा आज महाविद्यालय में मशरुम की खेती के लिए गेहूं के भूसा को निर्जामीकरत कर के उसने मशरुम का बीज मिलाया गया है और उसे पॉलीथिन बेग बना कर के उसे ठंडे कमरे में रखा गया है इसी के साथ-साथ छात्रों के द्वारा प्रतिदिन उसकी देख रेख भी की जाएगी। जब छात्रों के द्वारा यह कार्य किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के पी सिंह, डॉ जी आर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ जी आर किशोर, डॉ के पी मलिक एवं मशरुम यूनिट प्रभारी डॉ दुष्यन्त कुमार भी उपस्थित रहे।
