मुजफ्फरनगर

नावार्ड व जिला सहकारी बैंक द्वारा बैंकिंग कार्यों के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक, शाखा प्रबंधक डॉक्टर अनुराग सक्सेना ने दी जानकारी

नावार्ड व जिला सहकारी बैंक द्वारा बैंकिंग कार्यों के प्रति महिलाओं को किया गया जागरूक, शाखा प्रबंधक डॉक्टर अनुराग सक्सेना ने दी जानकारी

9 नवम्बर 2022 को मिमलाना रोड चुंगी-2 पर जिला सहकारी बैंक शाखा सिटी ब्रांच आनन्द भवन के तत्वावधान में आयोजित वित्तीय साक्षरता जागरूता कार्यक्रम में महिलाओं को बैंक से सम्बन्धित समस्त जानकारी दी गयी।

शिविर में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबन्धक डा० अनुराग सक्सैना ने बैंक के समस्त खातों चालू खाता, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता एवं सावधि बचत खाताव सभी प्रकार ऋणों एवं लाकर्स खोलने की जानकारी दी उन्होंने सहकारी बैंक में खाता धारकों को प्रधान मंत्री जीवन बीमा की भी जानकारी दी।

शिविर में नावार्ड के अधिकारी प्रमोद राणा जी ने किसी को भी अपना पासवर्ड एवम् ऐटिम कार्ड की जानकारी ना देने के लिए कहां बैंकिंग कार्य में सावधानी करने एवं फोन पर किसी को अपने खाते से सम्बन्धित जानकारी ना देने के लिए कहा। क्योंकि बैंक कभी भी उपभोक्ताओं से फोन द्वारा कोई जानकारी नहीं मांगता।

शिविर में नावार्ड अधिकारी प्रमोद राणा जी अनन्त चौधरी शिवम चौधरी

एवं सन्ध्या गोयल के साथ जिला- सहकारी बैंक शाखा सिटी ब्रांच आनन्द भवन मु0 नगर के शा० प्रा० डा० अनुराग सक्सैना व सरोज वाना उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!