मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर – पिटबुल डॉग ने हमला कर बालक को किया घायल

मुजफ्फरनगर - पिटबुल डॉग ने हमला कर बालक को किया घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्वावाला निवासी नईम अहमद का बेटा अमीर हमजा (12 ) शाम के समय घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ौसी व्यक्ति अपने पिटबुल डॉग को घुमाने के लिए उधर से जाने लगा। तभी पिटबुल डॉग ने अचानक मालिक से चैन छुड़ाकर अमीर हमजा पर हमला कर दिया। काफी प्रयासों के बाद भी बालक खुद को बचा नहीं सका और पिटबुल डॉग ने बालक के पैर को बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर ने बच्चे के पैर में 10 से अधिक स्थान पर गहरे घाव होने पर टांके लगाए। शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि परिजनों ने बालक को उपचार दिलाया है, लेकिन अभी तहरीर नहीं दी

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!