मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलिज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

जनपद मुजफ्फरनगर के डीएवी कॉलिज के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन


डी ए वी कॉलेज के छात्रसंघ संयुक्तसचिव अमन जैन के नेतृत्व में स्नातक और परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों ने राज्यपाल उत्तरप्रदेश के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष (संस्थागत) के विद्यार्थियो ने तत्काल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बंधित सहारनपुर मंडल के शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर के महाविद्यालयों में प्रवेश लिया था जिसमें विद्यार्थियो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के माध्यम से ही दी थी , लेकिन अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा सहारनपुर मंडल के जिले मुजफ्फरनगर,शामली,सहारनपुर के स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म सीसीएसयू मेरठ से ना भराकर मां शाकुंभरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय सहारनपुर से भरवाए जाने के निर्देश दिये हैं। जिस पर छात्रों में आक्रोश हैं छात्रों का कहना है कि सम्बंधित डिग्री सीसीएसयू मेरठ द्वारा ही पूरी कराई जाएगी, और सभी छात्र भी यही चाहते हैं कि उनकी सम्बंधित डिग्री चौधरी चरणसिंह विवि मेरठ द्वारा ही पूरी कराई जाए । अतः हमारी मांग हैं कि सम्बंधित विद्यार्थियो की सत्र 2021-24 की स्नातक तथा परास्नातक चौधरी चरणसिंह से ही पूर्ण कराई जाए अन्यथा छात्रसंघ और सभी स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!