मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने गांधी कॉलोनी निवासी व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर 8 साल तक यौन शोषण करने का लगाया आरोप
मुजफ्फरनगर में शिक्षिका ने गांधी कॉलोनी निवासी व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर 8 साल तक यौन शोषण करने का लगाया आरोप

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका को आठ साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिक्षिका का आरोप है कि गांधी कालोनी में रहने वाला श्रीयांक वाधवा दोस्त है। पिछले आठ साल से उनमें गहरी दोस्ती थी। आरोपी युवक ने उसे शादी करने का झांसा दिया और यौन शोषण करता चला आ रहा है। अब उसने युवक से शादी करने को कहा तो उसे डराया व धमकाया जा रहा है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।
परिवार के लोग उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना हैं कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है