*मुजफ्फरनगर-तितावी पुलिस द्वारा ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 1,71,000/-रु.नगद व 9 ATM कार्ड बरामद*
*मुजफ्फरनगर-तितावी पुलिस द्वारा ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 1,71,000/-रु.नगद व 9 ATM कार्ड बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय व थानाध्यक्ष तितावी मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2024 को थाना तितावी पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 1,71,000/- रुपये नगद व विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस दवारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 10.12.2024 को वादी सुबोध कुमार निवासी तितावी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना तितावी पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 15.11.2024 को मैं एटीएम पर बैलेंस चेक करने गया था तभी पीछे खडे एक व्यकित द्वारा मुझे बैंक की स्लिप देने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड को बदल दिया, मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब मेरे खाते से थोडा थोडा करके रुपये निकलने लगे। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तितावी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 293/24 धारा 303(2),318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 1,71,000/- रुपये व 09 एटीएम कार्ड बरामद किये गये।स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त की विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* विकास पुत्र रामकुमार निवासी प्रशान्त कॉलोनी थाना बरवाला जनपद हिसार, हरियाणा।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 1,71,000/- रुपये नगद
*2.* विभिन्न बैंकों के 09 एटीएम कार्ड
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2.उ0नि0 यूटी कामील चौधरी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
3.उ0नि0 विकास कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
4.का0 1668 रिंकू कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*