मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दृष्टिगत रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्ट
मुजफ्फरनगर में होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दृष्टिगत रहेगा ट्रैफिक रूट डायवर्ट


*1.* सुजड़ु चुंगी से मिनाक्षी चौक व मिनाक्षी चौक से सुजड़ु चुंगी को आने-जाने वाले मार्ग पर हल्के/भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। केवल सेना भर्ती से सम्बन्धित वाहन एंव आवश्यक वस्तु सामग्री वाहन ही अनुमन्य होगें।
*2.* आम जनता से अपील है कि मेरठ से आने-जाने के लिए मिनाक्षी चौक से महावीर चौक-सर्कुलर रोड होकर सुजड़ु-बहलना मार्ग का प्रयोग किया जाएगा।
*3.* जाट कालोनी के अन्तवासी एवं अन्य जाट कालोनी में प्रवेस/निकास हेतु सर्कुलर रोट का प्रयोग करेगें।
*4.* अग्निवीर सेना भर्ती में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी, उनके साथ आने परिजन एवं आम जनमानस से अपील है कि जनपद मुजफ्फरनगर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
*पुलिस अधीक्षक यातायात*
*जनपद मुजफ्फरनगर।*
