उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

सड़क सुरक्षा अभियान

सड़क सुरक्षा अभियान

*”
जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 01.06.2022 को *R.I. Technical, श्री अनुराग सिंह एवं T.S.I. श्री बृजकिशोर त्यागी द्वारा* यातायात पुलिस टीम के साथ Golden Public School, पचेण्डा रोड़, मुजफ्फरनगर में पहुंचकर बच्चों के आवागमन हेतु लगी बसों के फिटनेस का निरीक्षण किया गया। जिसमें 09 बस (छोटी/बड़ी) व बस चालक मौजूद रहे, बसों के नम्बर, फिटनेस, फर्स्ट एड बॉक्स, टूल किट, रिफ्लेक्टर आदि को चेक किया गया। बस चालकों को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये गये।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!