कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया
कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया

आज *दिनांक 20 फरवरी 2023* को नेहरू युवा केन्द्र, मुज़फ्फरनगर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मदरसा महादुल बनात, मुज़फ्फरनगर मे *कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला का आयोजन* किया गया। उक्त कार्यशाला मे मुख्य अतिथि श्रीमती बीनू पुंडीर, कैरियर कॉउंसलर, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुज़फ्फरनगर, विशिष्ट अतिथि आयुषी अग्रवाल डायटीशियन, एवं श्रीमती सविता वर्मा कवियत्री/साहित्यकार मुज़फ्फरनगर रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा की गई। उक्त कार्यशाला का संचालन मदरसा महादुल बनात की छात्रा फौज़िया शकील द्वारा किया गया। श्रीमती बीनू पुंडीर द्वारा *कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला* मे छात्राओं को बताया कि डॉक्टर, फार्मासिस्ट, इंजीनियर, टीचर, लेक्चरर,प्रोफेसर, लॉयर,जर्नलिस्ट,मैनेजर,बिज़नेस वीमेन, कैसे बनें। उचित समय पर उपयुक्त विषय का चयन ही सफलता की कुंजी है। आयुषी अग्रवाल द्वारा छात्राओं को डाइट, *डायटीशियन* व *न्यूट्रिशनिस्ट* के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। सविता वर्मा द्वारा *साहित्य एवं कला* विषय पर संवाद किया गया। डॉ राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को देश की प्रतिष्ठित एवं प्रेरक महिलाओं माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी लक्ष्मीबाई, महान समाज सुधारक एवं महान शिक्षाविद सावित्री बाई फुले, देश की प्रथम महिला आई पी एस श्रीमती किरण बेदी, जनपद मुज़फ्फरनगर की मशहूर खिलाड़ी दिव्या काकरान व प्रियंका गोस्वामी के उदाहरण देकर प्रेरित किया गया। *कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला मे प्रश्नोत्तरी* में सक्रिय प्रतिभाग करने वाली छात्राओं राहिल फातिमा सालिहा, रमशा, सबीहा व अन्य छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। *कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला* का आयोजन सुश्री प्रतिभा शर्मा, जिला युवा अधिकारी, *नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में किया गया* जिसमे डॉ राजीव कुमार द्वारा अतिथियों एवं मदरसा महादुल बनात से मौलाना जमशेद कासमी, मुफ़्ती अब्दुसत्तार कासमी,मास्टर इकराम व मोहतरमा हुमा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने मे *राष्ट्रीय स्वयंसेवक* पूजा एवं मोनिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। *कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श कार्यशाला के आयोजन* के लिये मौलाना अकरम द्वारा अतिथियों के आभार व्यक्त किया गया।