मुजफ्फरनगर

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत डीएवी इण्टर कॉलेज स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन । स्कूली छात्रों को जागरुक यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ*

*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत डीएवी इण्टर कॉलेज स्कूल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन । स्कूली छात्रों को जागरुक यातायात नियमों के पालन की दिलाई गई शपथ*

जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 23.12.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में डीएवी इण्टर कॉसेज मे सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा कार्यशाला के दौरान अधिकारीगण द्वारा स्कूली छात्रों को सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों से अवगत कराया गया तथा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया तथा सभी छात्रों से जीवन में अनुशासन बनाए रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। तत्पश्चात सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी। इस दौरान यातायात निरीक्षक श्री उम्मेद सिंह मय टीम, परिवहन अधिकारीगण, डीएवी के अध्यापकगण/स्टॉफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बस चालकों, ई-रिक्शा/टैक्सी चालकों एवं आम जनमानस, स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!