*जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण*
*जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल द्वारा 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण*

मुजफ्फरनगर – दिनांक 26 जनवरी, 2025 । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉक्टर
वीरपाल निर्वाल, माननीय अध्यक्ष, जिला पंचायत, मुजफफरनगर द्वारा कार्यालय जिला पंचायत में ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रध्वज को पुलिस लाईन से आयी पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गयी । राष्ट्रगान के उपरान्त अध्यक्षजी द्वारा पूरे जनपदवासियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गयी तथा अमर शहीदो के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उन्हे श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी । अध्यक्ष जी ने कहा कि दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र भारत देश के संस्थापको ने जहा तक इसे पहुँचाने की कल्पना की थी भारत के प्रत्येक नागरिक से मेरा इस पावन पर्व पर अनुरोध है कि देश की शान को बढाने के लिये कठिन परिश्रम करने का वचन दें और भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पूरा करें जो मानवीय मूल्यो के लिये सदैव अटल है। इसके उपरान्त मा० अध्यक्ष जी द्वारा चौ०चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर विपिन त्यागी, सचिन करानिया, राहुल ठाकुर, अमित रावल मा० सदस्य पवन गोयल अभियंता सुधीरपाल कार्य अधिकारी, नरेन्द्र शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार, अनुभागीय मुख्य लिपिक जयवीर सिंह, ग्यासूद्वीन शुभम कश्यपश्री सतेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अमिताभ कुमार, दिनेश कुमार कर निरीक्षक, कु० प्रतिभा, लिपिक अक्षय शर्मा, स्टैनो- अध्यक्ष के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें ।