*भगवान आशुतोष का जलाभिषेक, पूजन एवं आरती का आयोजन के साथ संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ*
*भगवान आशुतोष का जलाभिषेक, पूजन एवं आरती का आयोजन के साथ संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ*

🕉️🚩🕉️
*हमारा अमेटी 🤝 हमारा परिवार*
भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा संस्कृति सप्ताह के प्रथम सेवा कार्य का आयोजन कर पवित्र श्रावण मास में परिषद परिवार के सदस्यों ने सपरिवार *देवाधिदेव महादेव भगवान आशुतोष जी के जलाभिषेक, पूजन एवं महारती* का आयोजन सिद्धपीठ साँझक मंदिर, बुढ़ाना रोड पर आयोजित कर धर्म लाभ उठाया।
आज की कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार (अध्यक्ष संगम शाखा), अभिभावक गणों में प्रदीप गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी , सौरभ गर्ग , छोटे भाई सुमित गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी, चिराग गुप्ता * का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।
इस धर्मार्थ कार्य में परिवार के सदस्य संस्कृति सप्ताह चेयरमैन नितिन गोयल व अमित तायल के साथ साथ अकुल अग्रवाल अंशुल जैन अनुज गर्ग अरविंद शर्मा गौरव गर्ग नवनीत मित्तल निकुंज गर्ग नितिन गुप्ता पंकज गर्ग पुनीत गुप्ता सचिन सिंघल शलभ गर्ग उदय गर्ग एवं मातृशक्ति प्रिया अग्रवाल प्रवेश शर्मा शुभ्रा मित्तल चित्रा गोयल भावना गुप्ता शिल्पा गर्ग दीपाली गुप्ता महक गर्ग एवं प्यारे बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम उपरान्त सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
*अंशुल गोयल (सचिव)*
टीम 2024 -25