उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्यसामाजिक

*पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को कंबल बाँट कर दिया इंसानियत का पैगाम*

*पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को कंबल बाँट कर दिया इंसानियत का पैगाम*

मुजफ्फरनगर —
8 दिसंबर, सोमवार —
पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने अपने नाम के अनुरूप मानव सेवा की एक मिसाल पेश करते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही के जन्मदिवस पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों में 500 कम्बल वितरित किए। जन्मदिन को पारंपरिक ढंग से मनाने के बजाय संस्था ने इसे समाजसेवा को समर्पित किया, जो उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।

संस्था अध्यक्ष आसिफ राही ने बताया कि हर वर्ष 8 दिसम्बर को उनका जन्मदिन संस्था की ओर से मानव सेवा के कार्यों के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर जहां कम्बल वितरण किया गया, वहीं पेड़ लगाना, पात्र व्यक्तियों की सहायता, और रक्तदान जैसे कार्य भी संस्था के कार्यक्रमों में शामिल रहते हैं।

कार्यक्रम में शहर के अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से —
सांसद हरेंद्र मलिक,पूर्व सांसद कादिर राना,सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, डा. नज्मुल हसन ज़ैदी, गौहर सिद्दीकी, मौलाना खालिद जाहिद,
मौलाना मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मूसा क़ासमी, इकराम क़स्सार, महबूब आलम एडवोकेट,
नईम क़स्सार,शाहिद आलम,
शहज़ाद अहमद, मो. अहमद खान सहित विभिन्न धर्मों और राजनीतिक दलों के कई गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

संस्था की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अरशद राही, दिलशाद पहलवान, मजहर राही, फैज़ान अंसारी, अमीर आज़म, अज़ीम खान, शहज़ाद कुरैशी, दिलशाद अंसारी, सैफ राही, समद राही, ज़िया-उर-रहमान, अब्दुल हमीद, शहज़ाद राही और राहत अली ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!