खतौली उपचुनाव: पैसे बांटते हुए मदन भैया के 6 समर्थक अरेस्ट, पत्रकारों का काला चिट्ठा भी उजागर
खतौली उपचुनाव: पैसे बांटते हुए मदन भैया के 6 समर्थक अरेस्ट, पत्रकारों का काला चिट्ठा भी उजागर

खतौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए महज एक दिन का समय बचा है। इसी बीच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने खतौली विधानसभा सीट से रालोद-सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के पक्ष में पैसे बांटने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 51 हजार रुपये नकद बरामद हुए है। दावा किया जा रहा है कि ये रकम चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से बांटी जानी थी।
51 हजार की नकदी के साथ दयालपुरम से 2 दबोचे
खतौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दयालपुरम वृद्धाश्रम के पास से दो लोगों को दबोच लिया। दोनों आरोपी लोगों को रुपयों का प्रलोभन देकर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की बात कह रहे थे। दोनों की पहचान कर्मवीर सिंह और सुखवीर सिंह निवासी ग्राम मिलक लच्छी थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर के रुप में हुई हैं। जिनके कब्जे से 51 हजार रुपये नगद और एक रजिस्टर भी बरामद हुआ है। जिसमें काफी लोगों को करीब 70 लाख रुपये दिए जाने का हिसाब है। आरोपियों के खिलाफ धारा 171H/188 तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
शराब बांटते हुए दबोचे 4 लोग
वहीं खतौली इलाके से ही प्रलोभन देकर वोट हासिल करने के लिए शराब बांटते 4 लोगों को दबोचा गया है। जिनकी पहचान अमित कुमार निवासी खतौली की दीपचंद मंडी, पुनित कसाना निवासी ग्राम महमूदपुर थाना टीला मोड और अरूण निवासी इलाईचीपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद और गौतम निवासी जावली थाना टीला मोड जनपद गाजियाबाद के रुप में हुई है। इमके खिलाफ भी धारा 171H/188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है
बरामद मोबाइल ने खोले कई राज
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। जिसमें कुछ रिकोर्डिंग भी बताई जा रही है। जिसमें लेन-देन की बात की जा रही हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों को शराब के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कराई गई है।
*चुनाव के नाम पर खबरों को प्रभावित करने वाले पत्रकारों का काला चिट्ठा उजागर*
एक बाहरी व्यक्ति को 51 हज़ार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पैसों के लेनदेन में कुछ पत्रकारों के नाम भी सामने आए हैं। इस पूरे मामले की रिपोर्ट चुनाव पर्यवेक्षक को भेजी जाएगी- विनीत जायसवाल, एसएसपी, मुजफ्फरनगर