ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

ब्लूटूथ हेडफोन में धमाके के बाद 15 साल के लड़के की मौत, आप भी ना करें ऐसी गलती

ब्लूटूथ हेडफोन में धमाके के बाद 15 साल के लड़के की मौत, आप भी ना करें ऐसी गलती

राजस्थान : जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 वर्षीय लड़के के ब्लूटूथ हेडफोन में अचानक धमाका हो गया। इस धमाके के चलते लड़के की मौत हो गई। Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उदयपुरिया गांव का है और लड़के का नाम राकेश नागर था। हादसे के समय वह ब्लूटूथ इयरफोन्स के जरिए फोन पर किसी से बात कर रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक, अचानक वायरलेस डिवाइस में विस्फोट हो गया, जिससे राकेश बेहोश हो गया। विस्फोट में युवक के दोनों कानों में चोट आई थी। राकेश को तुरंत सिद्धिविनायक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक डॉक्टर ने कहा कि ऐसा लगता है कि वायरलेस गैजेट में विस्फोट के बाद युवक को कार्डियक अरेस्ट हुआ था।

डॉक्टर LN रुंडला ने बताया कि ब्लूटूथ ईयरफोन में विस्फोट होते ही युवक नीचे गिर गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान इसकी मौत हुई है। डॉक्टर की मानें तो ‘शायद यह देश में इस तरह का पहला मामला है। युवक की मौत संभवत: कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई।’ बता दें कि मोबाइल फोन में विस्फोट की घटनाएं अक्सर आती रहती हैं, लेकिन वायरलेस इयरफोन में धमाके की खबरें शायद ही टसुनने को मिली हो।

अगर आप भी वायरलेस इयरफोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। वायरलेस इयरफोन्स में नमी से बचाकर रखना बेहद जरूरी है। साथ ही अगर ये वाटरप्रूफ नहीं है, तो बेहतर होगा कि आप इन्हें भीगने न दें। कई बार पानी भीतर जा सकता है, जिससे इयरफोन के कॉम्पोनेंट खराब हो सकते हैं। इन्हें हमेशा कंपनी के साथ आने वाले चार्जर से ही चार्ज करें। यह भी इनके खराब होने या विस्फोट होने का कारण बन सकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!