मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर शहर की सुरक्षा व यातायात सुधार को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट व पोल रिफ्लेक्टर लगाने के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर शहर की सुरक्षा व यातायात सुधार को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रमुख मार्गों पर स्ट्रीट लाइट व पोल रिफ्लेक्टर लगाने के दिए निर्देश

मंत्री कपिल देव ने नगर क्षेत्र मे स्ट्रीट लाइट एवं पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी, सचिव विकास प्राधिकरण, अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया

 

प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री तथा मुज़फ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने जिले में नागरिक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल की है। उन्होंने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर, सचिव मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुज़फ्फरनगर को पत्र लिखकर नगर के प्रमुख, व्यस्त एवं राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े मार्गों पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट एवं पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि शिव चौक मुज़फ्फरनगर का हृदय स्थल और प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहाँ से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले मार्ग राष्ट्रीय राजमार्गों तक पहुँचते हैं। इन मार्गों पर प्रतिदिन हजारों नागरिकों, व्यापारियों, वाहन चालकों एवं बाहरी यात्रियों का आवागमन होता है। रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के अभाव में आमजन, पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसके साथ ही अंधेरे के कारण असामाजिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है, जो कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सचिव विकास प्राधिकरण एवं ई ओ नगर पालिका को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि शिव चौक से वहलना चौक तक, शिव चौक से पिन्ना बाईपास तक दोनों ओर, शिव चौक से भोपा बाईपास तक, शिव चौक से जानसठ बाईपास तक तथा शिव चौक से रामपुर तिराहा तक जाने वाले मार्गों पर आवश्यकतानुसार डिवाइडर एवं साइड में स्ट्रीट लाइट व पोल रिफ्लेक्टर लगाए जाएँ, जिससे रात्रिकालीन दृश्यता बेहतर हो और दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने से न केवल यातायात सुचारु होगा, बल्कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत होगी।

मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए नगर पालिका परिषद एवं मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। मंत्री कपिल देव ने मंडलायुक्त सहारनपुर से वार्ता कर नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों की शीघ्र जाँच एवं निस्तारण किये जाने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार शहरों को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और मुज़फ्फरनगर के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!