उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
पुरकाजी नगर पंचायत ने पानी सप्लाई की बेहतर व्यवस्था के लिए 550 फूट गहरे दो बोरिंग कराये, जल्दी ही पूरे कस्बे को मिलेगा और बेहतर पानी
पुरकाजी नगर पंचायत ने पानी सप्लाई की बेहतर व्यवस्था के लिए 550 फूट गहरे दो बोरिंग कराये, जल्दी ही पूरे कस्बे को मिलेगा और बेहतर पानी

मुज़फ्फरनगर–पुरकाजी नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में एक और बेहतरीन विकास कार्य किया गया है। आम जनता को स्वच्छ और साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए साढे 500 फुट गहराई के दो बोरिंग कराए गए हैं, जिनकी पानी की सफाई का कार्य चल रहा है। जल्दी ही इन दोनों बोरिंगो की सप्लाई दोनों बड़े पानी की टंकी से जोड़ दिए जाएंगे और पूरे कस्बे में बेहतरीन पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व के बोरिंग काफी पुराने होने के कारण तरह तरह की समस्याएं पानी सप्लाई में आ रही थी, चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारुकी ने बोरिंग कार्य को खुद जाकर देखा।।