मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर में होगा फैशन शो, चर्चित अभिनेत्री मंदाकिनी और नामचीन कलाकार भी होंगे शामिल, देखे कार्यक्रम का विवरण👇*

*मुजफ्फरनगर में होगा फैशन शो, चर्चित अभिनेत्री मंदाकिनी और नामचीन कलाकार भी होंगे शामिल, देखे कार्यक्रम का विवरण👇*

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित श्री राम कॉलेज के फाइंड आर्ट डिपार्टमेंट द्वारा आगामी 24, 25 और 26 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले फैशन स्पलैश- 2023 में विख्यात फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी के अलावा कई अन्य टीवी कलाकार भी शिरकत करेंगे। श्री राम कॉलेज के फाइंड आर्ट डिपार्टमेंट के निदेशक डॉक्टर मनोज धीमान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक महाविद्यालय में आगामी 24, 25 एवं 26 नवंबर को तीन दिवसीय फैशन स्पलैश- 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत की अनेक हस्तियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।। Also Read – आगे चल रही गाड़ी में घुसी कार- मां बेटी समेत चार की चली गई जान उन्होंने बताया है कि श्री राम कॉलेज के विशालकाय सभागार में आयोजित होने वाले फैशन स्पलैश- 2023 में फिल्म एक्ट्रेस मंदाकिनी और मॉडल महक चहल के अलावा रियल्टी शो बिग बॉस के दूसरे सीज़न के विजेता आशुतोष कौशिक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। तीन दिवसीय फैशन स्पलैश- 2023 कार्यक्रम में भारत के 10 पुरुष मॉडल तथा 10 महिला मॉडल के अलावा 10 इंटरनेशनल फीमेल मॉडल कालेज के फैशन डिजाइनिंग के 90 विद्यार्थियों द्वारा डिजाइन कर तैयार किए गए परिधानों को पहनकर कैटवॉक करेंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!