मुजफ्फरनगर
आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में मुजफ्फरनगर फुटबॉल क्लब ने ऑर्गेनाइज किया 7 a साइड फुटबॉल टूर्नामेंट
आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में मुजफ्फरनगर फुटबॉल क्लब ने ऑर्गेनाइज किया 7 a साइड फुटबॉल टूर्नामेंट

11 फरवरी 2023 को आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 13 फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I जिसके अंतर्गत जिले के एम.जी वर्ल्ड विज़न स्कूल, शारदेन स्कूल, वनस्थली स्कूल, डी.ए.वी.मुजफ्फरनगर, चरथावल फुटबॉल क्लब, आर्य एकेडमी एवं स्टेडियम की टीमों ने भाग लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ आर्य एकेडमी इंटरनेशनल के निदेशक श्री सुघोष आर्य जी ने किया I प्रथम मैच शारदेन व आर्य एकेडमी के मध्य शून्य शून्य से बराबर रहा I दूसरा मैच वनस्थली व चरथावल फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया। वनस्थली दो गोल से विजयी रहा I
समाचार लिखने तक टूर्नामेंट जारी था। सभी मैच लीग नियमों के अनुसार खेले गए। राहुल कुमार, उदित बालियान, अनुज कुमार तथा मैच रेफरी शुभम मान उपस्थित रहे I