शिवसेना के बाद भगवा रक्षा वाहिनी समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने दिया हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र
शिवसेना के बाद भगवा रक्षा वाहिनी समेत विभिन्न हिन्दू संगठनों ने दिया हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र

आज शिवसेना कैम्प कार्यालय पर हिन्दू महासंघ के घटक दलों की बैठक आहूत की गई,बैठक का संचालन भगवा रक्षा वाहिनी के पूर्व प्रान्त अध्यक्ष गौरव सिंह आजाद ने किया उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हिन्दू महासंघ के संरक्षकों द्वारा मुस्लिम सैलून के उद्घाटन समारोह में शामिल होने व हिन्दू महासंघ के को-ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र मित्तल द्वारा मंदिर की दुकानों को मुस्लिम युवकों को किराए पर देने का मामला सामने आया है जिससे आहत होकर शिवसेना ने संयुक्त हिन्दू संगठनों के मोर्चे हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र दिया ।इसी विषय पर चर्चा हेतु आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा त्यागपत्र देने के बाद अन्य संगठनों ने इस प्रकरण पर विचार विमर्श किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम किसी ऐसे मोर्चा का हिस्सा नहीं बनेंगे जो हिन्दुत्व का चोला ओढ़कर हिन्दू संगठनों को भ्रमित करने का कार्य करें,अतः आज इस बैठक में हम सभी हिन्दू संगठन शिवसेना द्वारा दिए त्यागपत्र की प्रसंशा करते हुए संयुक्त हिन्दू संगठनों के मोर्चे हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र देते हैं ।
त्यागपत्र देने वाले संगठनों में मुख्य रूप से सर्वशक्ति हिन्दू सेना, भगवा रक्षा वाहिनी,बजरंग सेना,हर हर महादेव भक्त मंडल,हिन्दु रक्षा दल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी,हिन्दू सेना,हिन्दु स्वाभिमान,हिंदू युवा वाहिनी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।