जनपद मेरठ के कंकर खेड़ा निवासी अनिकेत ने जीता गोल्ड मेडल
जनपद मेरठ के कंकर खेड़ा निवासी अनिकेत ने जीता गोल्ड मेडल

मेरठ – हापुड़ के पिलखुवा में आयोजित 23 वी इंटर स्कुल स्टेट निशानेबाजी प्रतियोगिता में कंकर खेड़ा निवासी अनिकेत गर्ग ने जीता गोल्ड मेडल.
मेरठ दर्पण शूटिंग क्लब के निर्देशक अंकित गुप्ता ने बताया की पिलखुवा स्थित भविष्य पब्लिक स्कुल में हुई चार दिवसीय 23 वी इंटर स्कुल स्टेट प्रतियोगिता में एयर पिस्तौल/राइफल में उत्तर प्रदेश के करीब दो हजार निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया था जिसमे मेरठ दर्पण शूटिंग क्लब के अनिकेत गर्ग, आदित्य राज, अंशदीप, कार्तिक गुप्ता, अविरल बब्बर, हृषिक, आर्यन ने प्रतिभाग कर क्वालीफाई किया और एयर पिस्तौल आईएसएसएफ यूथ वर्ग में अनिकेत गर्ग ने टीम में गोल्ड मेडल जीता.
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज अगले महीने शिमला में आयोजित 23 वी आल इंडिया इंटर स्कुल परतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.
आज रेंज पर खिलाड़ियों का स्वागत करने वालो में मेरठ दर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष अंकित गुप्ता, महामंत्री प्रथम अग्रवाल, अमित बब्बर, असलम मलिक, अमित शर्मा, नागेंद्र गोस्वामी, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे.