*थाना खतौली पुलिस द्वारा 4 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द*
*थाना खतौली पुलिस द्वारा 4 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द*

जनपद मुजफ्फरनगर में गुमशुदा बच्चों को सकुशल खोजकर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन खोज” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनाराण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 10.10.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा 04 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे की बरामदगी व सुपुर्दगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 06.10.2024 को वादिया श्रीमति रूबीना पत्नि शादाब निवासी मौहल्ला शराफत कालोनी, कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि उनका 04 वर्षीय पुत्र सादान घर के बाहर खेल रहा था तभी से लापता है तथा काफी तलाश करने के बाद भी नही मिला है। वादिया द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 405/2024 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना खतौली पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच की गयी व आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी। जांच में पता चला कि बच्चा खेलते-खेलते शराफत कालोनी से अलकनंदा गंग नहर पुल पर आ गया तथा वहां से जानसठ तिराहे पर पहुंच गया। बच्चा जानसठ तिराहा से खतौली डिपो की बस में बैठकर भैंसाली बस अड्डा मेरठ में पहुंच गया तथा भैंसाली बस अड्डे पर घूमता रहा। वहां पर पुलिसकर्मियों द्वारा बच्चे को अभिरक्षा में लिया गया तथा नाम-पता बता पाने में असमर्थ होने के कारण सीडब्लूसी मेरठ के सुपुर्द कर दिया। सीडब्लूसी मेरठ द्वारा बच्चे को सीडब्लूसी रामपुर के सुपुर्द कर दिया गया। थाना खतौली पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से बच्चे का पता लगाया गया तथा सीडब्लूसी रामपुर से बच्चे को सुरक्षित व सकुशल बरामद कर मुजफ्फरनगर लाया गया। आज दिनांक 10.10.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा बच्चों को सकुशल वापस पाकर खुशी व्यक्त की गयी तथा पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया गया।
*बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 विक्रान्त कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0 का0 641 मुनीष शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0 का0 158 अनुज चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 63 निरोत्तम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1331 सौबीर सिंह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 614 राहुल नागर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 310 परमजीत थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 1397 अंकित वर्धन थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*